दोस्तों नमस्कार
आज मै आपको मजदुर या श्रमिक कार्ड के बारे में बताता हु की यह क्या होता है और कैसे बनाया जाता है और इसके कौन कौन पात्र हैं
दोस्तों में यंहा राजस्थान सरकार द्वारा बनया जा रहा श्रमिक कार्ड के बारे में बताने जा रहा हु
श्रमिक य मजदूर कार्ड बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ निर्धारित पात्रता व योग्यता निर्धारित की गई है यदि कोई भी गरीब मजदूर इन योग्यता हूं या शर्तों को पूरा करता है तो वह सर में क्या मजदूर कार्ड योजना का लाभ उठा सकता है इसके लिए निम्नलिखित योग्यताएं हुए पात्रता होनी चाहिए
----> नंबर 1- सबसे पहले आपके पास कम से कम 90 दिनों का मजदूरी प्रमाण पत्र होना जरुरी है . इससे ज्यादा भी हो सकता है ,यह प्रमाण पत्र किसी प्रमाणित ठेकेदार से बनाना है, जो पीडब्ल्यूडी विभाग से प्रमाणित ठेकेदार हो या वह उस विभाग से रजिस्टर्ड हो तभी उसका प्रमाणीकरण पत्र किसी मजदूर के लिए मान्य होगा यह प्रमाणपत्र किसी मजदूर या श्रमिकों तभी मिलता है यदि जब उस मजदूर ने उस ठेकेदार के अधीन रहकर कार्य किया हो यह कार्य कम से कम 90 दिन का या इससे अधिक कितना भी हो सकता है और वह ठेकेदार यह प्रमाणित कर दें कि इस व्यक्ति ने मेरे यहां रह कर रोजाना कार्य किया है या इतने समय रहकर काम किया है तो वह प्रमाणपत्र मान्य होगा
--->नंबर 2- यदि किसी व्यक्ति ने या मजदूर ने नरेगा में कम से कम 90 दिन तक कार्य किया हो और ग्राम सेवक या ग्राम पंचायत के द्वारा यह प्रमाणित कर दिया जाए कि इस मजदूर ने या व्यक्ति ने नरेगा में 90 दिन तक कार्य किया है या इससे अधिक कार्य किया है तो वह व्यक्ति भी श्रमिक कार्ड बनाने के लिए पात्र होगा यदि उस व्यक्ति के पास नरेगा जॉब कार्ड है और ग्राम पंचायत के द्वारा प्रमाणीकरण पत्र है तो उस व्यक्ति के लिए किसी प्रमाणित ठेकेदार से प्रमाणीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है
--->नंबर 3- इसके अलावा यदि कोई मजदूर संगठन भी यह प्रमाणित कर दें किस व्यक्ति ने हमारे यहां रह कर 90 दिन या उससे अधिक है कार्य किया है तो मजदूर संगठन के द्वारा बनाया गया प्रमाण पत्र भी मान्य होगा
नोट:- ऊपर बताए गए 3 नंबर में से किसी एक का प्रमाण पत्र होना जरूरी है इसके अभाव में श्रमिक या मजदूर कार्ड नहीं बन सकता
2- भामाशाह कार्ड होना चाहिय,
3- बैंक खाता होना चाहिय,
4- पासपोर्ट फोटो -1
इसके
बाद आप श्रमिकविभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरे इसके लिए आपके
पास अपनी SSO ID होना बहुत ही जरुरी है, SSO ID के माध्यम से आप इसका
रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री में कर सकते हो,
आप अपने बच्चों को किसी भी प्राइवेट स्कूल में फ्री में पढ़ा सकते हो,
येदी आप या अपने परिवार का कोई भी सदस्य बड़ी बीमारी से पीड़ित हो तो उसका इलाज फ्री में करवा सकते हो,
एडी कम करते समय भगवान न करे आपकी मर्त्यु हो जाये तो सरकार के द्वारा आपके परिवार को सहयेता राशी दी जाती है ,
दोस्तों ये जानकारी आपको कैसी लगी मुझे कमेंट कर बताये और अधिक जानकारी के लिए मेरे ये विडियो जरुर देंखे इस के द्वारा आप पूरी बात जान जावोगे लिंक निचे है ↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓
https://www.youtube.com/watch?v=7DU9RyOvH6Y&t=480s
आज मै आपको मजदुर या श्रमिक कार्ड के बारे में बताता हु की यह क्या होता है और कैसे बनाया जाता है और इसके कौन कौन पात्र हैं
श्रमिक या मजदूर कार्ड क्या होता है?
दोस्तों आजकल हर राज्य की सरकारों ने गरीब मजदूरो के विकास के लिए मजदुर कार्ड बना रही और उनका विकास कर रही है ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके गरीब मजदूर के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उन योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए राजस्थान या लगभग सभी राज्यों ने एक योजना शुरू कर रखी है जिसका नाम है श्रमिक या मजदूर कार्ड योजना मजदुर कार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा इसके लिए इस पोस्ट को पूरी पढ़ेदोस्तों में यंहा राजस्थान सरकार द्वारा बनया जा रहा श्रमिक कार्ड के बारे में बताने जा रहा हु
वैसे तो हर राज्य की सरकारों के नियम अलग-अलग होते हैं लेकिन मैं यहां केवल राजस्थान सरकार के द्वारा बनाए जाने वाले श्रमिक कार्ड के बारे में बता रहा हूं
श्रमिक कार्ड के लिए पत्रता
श्रमिक य मजदूर कार्ड बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ निर्धारित पात्रता व योग्यता निर्धारित की गई है यदि कोई भी गरीब मजदूर इन योग्यता हूं या शर्तों को पूरा करता है तो वह सर में क्या मजदूर कार्ड योजना का लाभ उठा सकता है इसके लिए निम्नलिखित योग्यताएं हुए पात्रता होनी चाहिए
----> नंबर 1- सबसे पहले आपके पास कम से कम 90 दिनों का मजदूरी प्रमाण पत्र होना जरुरी है . इससे ज्यादा भी हो सकता है ,यह प्रमाण पत्र किसी प्रमाणित ठेकेदार से बनाना है, जो पीडब्ल्यूडी विभाग से प्रमाणित ठेकेदार हो या वह उस विभाग से रजिस्टर्ड हो तभी उसका प्रमाणीकरण पत्र किसी मजदूर के लिए मान्य होगा यह प्रमाणपत्र किसी मजदूर या श्रमिकों तभी मिलता है यदि जब उस मजदूर ने उस ठेकेदार के अधीन रहकर कार्य किया हो यह कार्य कम से कम 90 दिन का या इससे अधिक कितना भी हो सकता है और वह ठेकेदार यह प्रमाणित कर दें कि इस व्यक्ति ने मेरे यहां रह कर रोजाना कार्य किया है या इतने समय रहकर काम किया है तो वह प्रमाणपत्र मान्य होगा
--->नंबर 2- यदि किसी व्यक्ति ने या मजदूर ने नरेगा में कम से कम 90 दिन तक कार्य किया हो और ग्राम सेवक या ग्राम पंचायत के द्वारा यह प्रमाणित कर दिया जाए कि इस मजदूर ने या व्यक्ति ने नरेगा में 90 दिन तक कार्य किया है या इससे अधिक कार्य किया है तो वह व्यक्ति भी श्रमिक कार्ड बनाने के लिए पात्र होगा यदि उस व्यक्ति के पास नरेगा जॉब कार्ड है और ग्राम पंचायत के द्वारा प्रमाणीकरण पत्र है तो उस व्यक्ति के लिए किसी प्रमाणित ठेकेदार से प्रमाणीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है
--->नंबर 3- इसके अलावा यदि कोई मजदूर संगठन भी यह प्रमाणित कर दें किस व्यक्ति ने हमारे यहां रह कर 90 दिन या उससे अधिक है कार्य किया है तो मजदूर संगठन के द्वारा बनाया गया प्रमाण पत्र भी मान्य होगा
नोट:- ऊपर बताए गए 3 नंबर में से किसी एक का प्रमाण पत्र होना जरूरी है इसके अभाव में श्रमिक या मजदूर कार्ड नहीं बन सकता
------->>>> अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता--->>>>
1- आपका आधार कार्ड होना चाहिय,2- भामाशाह कार्ड होना चाहिय,
3- बैंक खाता होना चाहिय,
4- पासपोर्ट फोटो -1
----->>>>> आवेदन कैसे करें या आवेदन करने के तरीके--->>>>
मजदूर कार्ड बनाने के लिए कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे पास दो तरीके हैं एक तो आप किसी ईमित्र पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते हैं या खुद अपनी एसएसओ आईडी बनाकर सीधा फॉर्म भर सकते हैं यदि आप ईमित्र से ऑनलाइन फोन नंबर बाते हो तो भी आपको अपनी एसएस ओ आईडी से ही फॉर्म भरना पड़ेगा फॉर्म भरने से पहले आपको मजदूर कार्ड के लिए आवेदन पत्र हाथ से भरना पड़ेगा उस पर अपनी खुद की फोटो चुकानी पड़ेगी उस फोन पर उस ठेकेदार या ग्राम पंचायत यदि नरेगा में काम किया है तो या फिर मजदूर संगठन के द्वारा प्रमाणित करण का प्रमाण देना होगा फोन पर उस ठेकेदार या ग्राम पंचायत या मजदूर संगठन की मोहर के साथ हस्ताक्षर करवाने पड़ेंगे उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उस फॉर्म को अपलोड करना पड़ेगा इसके साथ ही आपको
इस योजना के फायेदे क्या है -------------
आप अपने बच्चों को किसी भी प्राइवेट स्कूल में फ्री में पढ़ा सकते हो,
येदी आप या अपने परिवार का कोई भी सदस्य बड़ी बीमारी से पीड़ित हो तो उसका इलाज फ्री में करवा सकते हो,
एडी कम करते समय भगवान न करे आपकी मर्त्यु हो जाये तो सरकार के द्वारा आपके परिवार को सहयेता राशी दी जाती है ,
दोस्तों ये जानकारी आपको कैसी लगी मुझे कमेंट कर बताये और अधिक जानकारी के लिए मेरे ये विडियो जरुर देंखे इस के द्वारा आप पूरी बात जान जावोगे लिंक निचे है ↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓
https://www.youtube.com/watch?v=7DU9RyOvH6Y&t=480s
Verry good & Helpful information der sir ji
ReplyDeleteश्रमिक कार्ड के बारे में अधिक जानने के लये क्लिक करें
Bahut bahut dhanyavad sir jankari dene k liye
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteSuresh singh
ReplyDeleteमजदूरी
ReplyDeleteAhamad
ReplyDeleteमजदूरी
ReplyDeleteमजदूरी
ReplyDeleteमजदूरी
ReplyDeleteमजदूरी 9755212143
ReplyDeleteShri Krishna
ReplyDelete09245924088590
ReplyDelete