ईडी ने 11 महीने बाद राम रहीम की करीबी हनीप्रीत की डायरी डी कोड की, देश-विदेश में करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा जाने पूरी खबर ....
ईडी ने 11 महीने बाद राम रहीम की करीबी हनीप्रीत की डायरी डी कोड की, देश-विदेश में करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा
चंडीगढ़. एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) को डेरा प्रमुख
गुरमीत राम रहीम की करीबी रही हनीप्रीत की डायरी डी कोड करने में कामयाबी
मिल गई। इसमें डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी देश-विदेश की करोड़ों रुपए की कई
संपत्तियों का खुलासा हुआ। पिछले साल सिंतबर में पुलिस ने हनीप्रीत के पास
से यह डायरी बरामद की थी। इसे डी कोड करने में ईडी को 11 महीने का वक्त
लगा। गुरमीत राम रहीम साध्वियों से यौन शोषण के मामले में 20 साल की सजा
काट रहा है। हनीप्रीत भी पंचकूला में दंगा करवाने के आरोप में अंबाला जेल
में बंद है।
ईडी को क्यों हुई मुश्किल: पुलिस को हनीप्रीत के पास मिली डायरी मे
लिखे शब्द समझ ही नहीं आए थे। इसके बाद इसे ईडी को सौंप दिया।
इसमें ‘वायानाड केरला लैंड’, ‘मशीन वेट कम करने वाली’, ‘हिमाचल की लैंड
न्यू’, ‘दार्जिलिंग लैंड’, ‘न्यू लैंड ऑरेंज कांउटी की दूसरी तरफ’, ‘मनी
ट्रांसफर रिजॉर्ट टुडे’, ‘हिमाचल की लैंड रिजॉर्ट के नाम करना’,
No comments:
Post a Comment