}); GYANKUNJ GROUP: October 2018

Thursday, October 25, 2018

Contact us

Name:- VIJENDRA SINGH

For business Inquiry mail us:- vijendranunia66@gmail.com


Visit My YouTube Channel link Here:-

www.youtube.com/gyankunjgroup


If any Question any post left a message about Post.

Tuesday, October 23, 2018

IB Intelligence Bureau New Vecancy for Security Assistant last Date 10/11/208


 नमस्कार दोस्तों ,

स्वागत है आपके मेरे ब्लॉग पर।  दोस्तों इस पोस्ट में आपको IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो में Security Assistant की 1054 की भर्ती निकली है के बारे में बताने जा रहा हु आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।


Ministry Of Home Affairs Government of India ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में Security असिस्टेंट की 1054 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. ये आपके लिए सुनहरा मोका हो सकता है।  आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते हो। कोन-कोन पात्र है? क्या योग्यता है? की पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी।

IB Security Assistant New Vacancy



चलिए दोस्तों इसके  notification की पूरी  जानकारी देता हूँ.

                                                Intelligence Bureau (IB)
                                  Security Assistant/Executive Exam 2018


कुल पद कितने है ------------


दोस्तों वसे तो कुल  पद1054 है. लेकिन हर  राज्य  के   लिए   इनकी संख्या   अलग अलग  है.  इसकी जानकारी  मै  आपको  अंत  में करवा  दूंगा। ... 

पात्रता ?


दोस्तों इस भर्ती के लिये न्युनतम योग्यता 10 वी पास है.  जिन्होंने  मेट्रिक या माध्यमिक कक्षा उतीर्ण कर ली है वो इसके लिए पात्र है. 

आयु -------------------


अधिकतम   आयु  27 वर्ष है.  लेकिन ------------ जो कैंडिडेट  SC/ST में है उनको 5 वर्ष और जो OBC में है उनको 3 वर्ष की छुट प्रदान की गई है।  और जी Ex.. Service Man है या center Goverment के वर्तमान में कर्मचारी है उनको 40 वर्ष तक की छुट दी गई है.. 

आवेदन फीस ----------------


1. GEN/ OBC के लिए 50 रूपये। 
2. SC/ST  के लिय कोई फीस लागु नहीं है।  वो फ्री में आवेदन कर सकते है.
3. फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में की जा सकती है. फीस ATM/DEBIT कार्ड से की जा सकती है.


आवेदन कैसे भरे -----------------


1. आवेदन केवल विभागीय वेबसाइट से ऑनलाइन भर सकते है.
2- आवेदन 20/10/2018 से 10/11/2018 तक कर सकते हो.


आवेदन के समय किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी -----------

1.स्वयम की फोटो और हस्ताक्षर की JPG फोर्मेट में फाइल अधिकतम  50 kb की साइज़ हो सकती है.

2.इसके आलावा आवेदन के समय कुछ भी अपलोड नहीं करना होगा.
3. ऑनलाइन आवेदन का लिंक में पोस्ट के अंत में देने वाला   वहा  मैआपको  कई लिंक उपलब्ध करवाऊंगा  आप पोस्ट को पूरा   पढ़े।  

Important Dates

  • Starting Date to Apply Online: 20-10-2018
  • Last Date to Apply Online & take printout of Challan: 10-11-2018 till 2359 hours
  • Last Date for Depositing Fee: 12 & 13-11-2018

परीक्षा  में क्या  आएगा  और क्या  सलेब्स  है ?----------


1. परीक्षा  का प्रारूप  3 Tier में  होगा.
2- Tier-1 में  सामान्य ज्ञान के 40 , मानसिक योग्यता के 20,  गणित के 20 , और अंग्रेजी के 20 प्रशन  होंगे, कुल    100 नंबर का और समय 2 घंटे का होगा.
3- Tier-2 में 500 शबदो का पेराग्राफ लिखना होगा, जो 40 नंबर का होगा और अधिकतम समय 1 घंटे का होगा और इसके साथ ही 10 नंबर का बोलने की क्षमता का होगा.
4- Tier-3 में इंटरव्यू  होगा जो 50 नंबर का होगा। 

NOTE:-- प्रत्येक टियर में पासिंग मार्क्स लाने जरुरी होंगे. तब ही आप अगली Tier में जा सकोगे. कोनसी Tier में कितने  नंबर लेन जरुरी है इसकी जानकारी आपको notification में मिल जाएगी. जो आगे में बताने वाला हु. येदी आप Tier 2 में पास हो जाते हो तो आपको Interview के लिए बुलाया जायेगा और इसके साथ ही आपके डॉक्यूमेंट की जाँच होगी.



➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽


दोस्तों आगे में आपको बताने वाला हु इस सुचना के बारे की ऑनलाइन आवेदन करने कासही तरीका  क्या है   ?   
दोस्तों   ऑनलाइन   आवेदन करने से पहले आप मेरा ये विडियो देंखे की  ऑनलाइन  आवेदन करने  का सही  तरीका क्या  है  लिंक  निचे दे  रहा  हूँ. 

All link below ⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋

ऑनलाइन   आवेदन करने  का विडियो  इस लिंक  से देंखे --- ↑→→→→ Click here for Video


विभागीय विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को खोले →→→ Download Notification Click here

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक को खोले →→→ Apply Online form Click here

मेरे YouTube  चैनल को Subscribe  करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे →→→ Subscribe My Channel click here


दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आई होगी।  अगर इस भर्ती के बारे में आपके और कुछ सवाल है तो मुझे कमेंट करे और मेरे बलोग को या इस सुचना को अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले मने आपकी हेल्प की और  आप भी किसी और की सहयता करे और अपने भारतीय होने की पहचान रखे।  

दोस्तों अगर आप चाहते हो मै इसी प्रकार की पोस्ट आपके लिए लेकर आवऊ तो मुझे कमेंट जरुर करे। ......






Tuesday, October 9, 2018

मोटापा और वजन कैसे कम करे motapa kaise kam kare, How to weight loss


दोस्तों नमस्कार 
आज हम इस पोस्ट में मोटापा और वजन कम करने के बारे में पढेंगे तो दोस्तों पोस्ट को पूरा पढ़े और अपना वजन कम करे और अपने जीवन को सुखी बनाये अपने परिवार के साथ खुश हाल रहे ................

घर का वेध  अपनेहाथ ......


आज जिस तरह से हमारे खान पान और दिनचर्या में बड़ा बदलाव आया है उससे दिनों दिन वजन बढ़ने की समस्या और मोटापे के शिकार लोगो की संख्या बढती जा रही है. हर कोई इंसान खुद को हेल्थी और स्वस्थ रखना चाहता है. पर ऐसे बहुत कम लोग होते है जो खुद को सही ढंग से स्वस्थ  रख पाते है और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते है. आज जिस तरह से लोग पैसे कमाने के पीछे भाग रहे है वो सब खुद के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ही करते है ताकि हमें एक अच्छी ज़िन्दगी मिले.
ऐसे बहुत लोग है जो पैसा तो कमा देते है पर Health से हाथ धो बैठते है. ऐसे लोगो के लिए पैसा किसी काम नहीं आता. हमें पैसे कमाने के साथ में खुद को चुस्त और फिट रखना चाहिए. जैसे हर चीज की एक लिमिट होती है वैसे ही खाना खाने की भी एक लिमिट होती है. जहाँ कम खाने से हम दुबलेपन के शिकार बन जाते है तो वही अधिक खाना हमें मोटापे का शिकार बना देता है. इसलिए खाने में बैलेंस बहुत जरुरी हो जाता है. आपको अच्छा स्वास्थ्य पाना है तो खुद पर ध्यान देना ही पड़ेगा
हमने आज इस पोस्ट में वजन कम करने (Wajan Kam Karne) व मोटापा दूर करने के घरेलु उपाय व आयुर्वेदिक तरीके शेयर किये है जो आपका वजन कम करने में बहुत help करेंगे और आप वजन कम करने में सफल हो जाओगे.

वजन घटाने व मोटापा कम करने के प्रमुख घरेलु उपाय व घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Weight Loss)  –

 

दोस्तों यदि इन उपायों को लगभग एक माह तक उपयोग में लोगे तो आपका मोटापा बिलकुल कम होगा आप एक बार इन घरेलु उपचार करके देंखे निचे जो उपाए बताये जा रहे इनको ध्यान से पढ़े ----------


नींबू का सेवन करे
सुबह खाली पेट नींबू का सेवन करने से मोटापा कम होता है .  नींबू का सेवन हमारे शरीर से अतिरिक्त चर्बी को बाहर निकालता है और मोटापे को दूर भी करता है. नींबू के रस और शहद को गर्म पानी में मिलाकर लेने से वजन घटता है. इसके अलावा नींबू के रस में नमक मिलाकर उसे पानी के साथ पीने से वजन घटाने में हेल्प मिलती है.
अधिक मात्रा में पानी पीते रहे
पानी हमारे जिन्दा रहने के लिए आवश्यक होता है. इसका मतलब है की पानी में वह शक्ति होती है जो हमारी शरीर को एक अलग ऊर्जा प्रदान करती है. हर दिन लगभग 2 लीटर पानी जरुर पियें. पानी पीने से शरीर की चर्बी घटती है और शरीर में एक नयी स्फूर्ति आती है. इसलिए सुबह उठकर और खाने से कुछ समय पहले पानी जरुर पियें.
अनानास घटायेगा आपका वजन
अनानास एक ऐसा फल है जिसमे क्लोरिन की बहुत अधिक मात्रा होती है जिस कारण यह हमारे वजन घटाने में अधिक सहायक होता है. अनानास रोज लेने से वजन आसानी से घटने लग जाता है. यह हमारे शरीर में अच्छे तरीके से पच जाता है जिस कारण यह अधिक फायदेमंद है. इसे अपनी डाइट में जरुर शामिल करे.
ग्रीन टी पीना शुरू करे
आज ग्रीन टी (Green Tea) का सेवन बहुत लोग अपना वजन घटाने के लिए करते है जिसमे उनको बहुत अधिक फायदा भी होता है. मोटापे को कम करने में ग्रीन टी को अधिक सहायक माना जाता है. इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट हमारे मोटापे को कम कर देता है. इसलिए ग्रीन टी का सेवन जरुर करे.
विटामिन सी जरुर ले
विटामिन सी हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी होता है. हमारी त्वचा की चमक को विटामिन सी बनाये रखता है. अपने भोजन में विटामिन सी वाले फलो और खाने को शामिल करना चाहिए. जैसे अंगूर, बेर, संतरा व नींबू आदि. इन फलो में पाया जाने वाला विटामिन सी हमारे body से Extra Fat कम करता है और वजन घटाता है.
पुदीना ले
 
पुदीना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हितकारी होता है. पुदीने की चटनी खाने से वजन कम हो जाता है. पुदीने के रस को शहद के साथ लेने पर भी वजन नहीं बढ़ता है. इसलिए अपने भोजन में पुदीना शामिल करे और पुदीना की चटनी के चटकारे लेते रहे.
गाजर खाना शुरू करे – 
जब भी आपको भोजन करने का मन करे. तब आप उस समय गाजर खाना शुरू कर दे. गाजर खाने से मोटापा नहीं होता. गाजर में काफी शक्ति होती है और यह हमें ऊर्जा भी देता है. इसे भोजन से ठीक पहले लेने पर हम कम खाना खायेंगे जिससे वजन हमारा नियंत्रित रहेगा.
करेले की सब्जी खाएं-
 
करेला खाने में जितना कड़वा होता है उतना ही अच्छा हमारे स्वास्थ्य के लिए होता है. अपने भोजन में करेला शामिल करने से हमें वजन घटाने में मदद मिलती है. इसके अलावा करेले के रस में नींबू का रस मिलाकर सुबह सेवन करने से वजन घटता है. करेले का जूस निकल कर पीना बहुत ही लाभदायक है. 
दही और छाछ ले
 
शरीर की अतिरिक्त चर्बी को बाहर निकालने में दही हमारी काफी मदद कर सकता है. दही के अलावा छाछ पीने से भी वजन कम होता है. छाछ में आंवले और हल्दी का चूर्ण मिलाकर पीने से बढ़ते वजन में रोक लगती है और वजन घटने लगता है.
मिर्च खाना शुरू करे – 
मिर्च का उपयोग वजन घटाने के लिए सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है. मिर्च में ऐसे तत्व पाए जाते है जो भूख को कम करते है और हमारे शरीर को ऊर्जा देते है. इससे हमारा वजन नियंत्रित रहता है.

कार्बोहाइड्रेट लेने से बचे-
 
हमारे भोजन में शक्कर, आलू व चावल में बहुत अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है. इसका अधिक सेवन वजन बढ़ाता है. इसलिए इन्हें कम मात्रा में ही ले. कार्बोहाइड्रेट वाले भोज्य पदार्थ हमारे शरीर के वजन के स्तर को बढ़ाते है.
पत्तागोभी का उपयोग करे – 
पत्तागोभी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है. गोभी को सलाद के साथ आराम से लिया जा सकता है. इसके अलावा गोभी का जूस भी हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को सही बनाये रखता है. जिससे हमारा Extra Fat घटने लगता है.
टमाटर है लाभकारी
टमाटर का उपयोग हर कोई अपने सब्जी में करता है. कई लोग इसे सलाद के रूप में भी लेते है. टमाटर को सूप के रूप में भी पिया जा सता है. टमाटर खाने से हमारा पाचन तन्त्र ठीक रहता है जिससे हमारा वजन अधिक नहीं बढ़ता.
हरी सब्जी खाना शुरू करे
 हरी सब्जी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है उतना ही अधिक फायदा भी हमारे शरीर को देती है. आप अपने खाने में हर प्रकार की हरी सब्जी को शामिल करे. यह हमारे शरीर को आसानी से वजन घटाने में मदद करती है और खाने का जायका भी बनाये रखती है.
ड्राईफ्रूट्स का सेवन करे
अपने भोजन को सावधानी से लेने के अलावा उन चीजो का भी सेवन करे जो पाचन तंत्र जो बेहतर रखते है और यह काम करते है ड्राईफ्रूट्स. अपने भोजन में काजू, किशमिस, पिस्ता, अंजीर और बादाम जैसे ड्राईफ्रूट्स को अवश्य शामिल करे. इनका सेवन करने से हमारे शरीर को विटामिन मिलता है और शरीर स्वस्थ रहता है.

भोजन में करे इन चीजो को शामिल
अपने भोजन में वजन को कण्ट्रोल करने के लिए मूली, ककड़ी, चना, मटर, बीन्स व पपीता आदि को शामिल करे. ये चीजे वजन घटाने (Wajan Ghatane) में काफी सहायक है और वजन आसानी से घटाने में बहुत हेल्प करती है. इसके अलावा अपने भोजन में हर प्रकार का स्वाद वाला (मीठा, सादा, खट्टा, चटपटा) खाना शामिल अवश्य करे.
वजन घटाने / पतला होने के प्रमुख आयुर्वेदिक उपाय (Weight Loss / Thinning Leading Ayurvedic Remedy )-




भृंगराज ले
 
भृंगराज बहुत ही लाभदायक पेड़ होता है और इसके ताजे पत्ते वजन घटाने और मोटापा को कम करने में सहायक होते है. रोजाना सुबह पानी के साथ भृंगराज के पत्तो को लेने से मोटापा कम करने में मदद मिलती है और वजन घटता है.


तुलसी है लाभदायक
 
तुलसी का आयुर्वेद में बहुत ही उच्च स्थान है. तुलसी से कई रोगों से उबरने में लाभ मिलता है. तुलसी के ताजे पत्तो को पीसकर दही के साथ लेने से हमारे शरीर से फ़ालतू की चर्बी निकल जाती है और हमारा वजन कम होने लगता है. तुलसी का सेवन आप शहद के साथ भी कर सकते है.
अश्वगंधा ले
 
सुबह दूध के साथ 40 ग्राम अश्वगंधा और काली मुसली का चूर्ण हमारे मोटापे को कम करता है और हमारा शरीर सुडौल बनाता है. रोजाना अश्वगन्धा का सेवन जरुर करे.
हरड़ और बहेड़ा चूर्ण ले
 
तेजी से वजन कम करने के लिए हरड़ और बहेड़ा का चूर्ण काफी लाभदायक होता है. इसका उपयोग आप हर रोज पानी के साथ कर सकते है. जो आपके वजन को कम करने के लिए बहुत अच्छा है.
त्रिफला का चूर्ण है कारगर – 
हर रात को त्रिफला का चूर्ण गर्म पानी में भिगोकर रखे और सुबह उसे शहद के साथ पिएँ. इससे आपको बढ़ते वजन से तेजी से राहत मिलेगी और आपका वजन घटने लगेगा.
आवंला व हल्दी ले
 
कमर और पेट की चर्बी को कम करने के लिए हल्दी और आंवले का चूर्ण बनाये और हर सुबह उसे लस्सी के साथ ले. इसका रोजाना उपयोग आपके पेट की चर्बी को कम करेगा और आपका मोटापा घटायेगा.
अजवायन ले-
वजन घटाने के लिए अजवायन का उपयोग करे. सुबह उठकर अजवायन, नमक, जीरा व कालीमिर्च का पानी या छाछ के साथ सेवन करने से हमारे शरीर से अतिरिक्त वजन घटता है और शरीर फिट बनने लगता है.
इन्हें भी जरुर आजमाए
 
इसके अलावा ईसबगोल, अर्जुन, गिलोय, आंवला, नागरमोथा, बहेड़ा व शिलाजीत भी वजन कम करने में सहायक होते है. इनका सेवन वजन को कम करता है और मोटापा को दूर करता है.
रोजाना व्यायाम व योगा करे  
अपनी दिनचर्या में व्यायाम और योग आसनों को भी शामिल करे. जिसमे मयूरासन, प्राणायाम, कपालभाती, शीर्षासन, धनुरासन, सूर्य नमस्कार आदि प्रमुख योगासन शामिल है. यह हमें स्वस्थ बनाने के साथ साथ हमारा वजन घटाने में भी काफी सहायक बनेंगे. इसलिए रोजाना ये आसन करे और स्वस्थ रहे.
दोस्तों ! इस Article में हमने आपके साथ अपना वजन कम करने/मोटापा दूर करने के कई आसान घरेलू व आयुर्वेदिक उपाय शेयर किये. इन उपायों में से जो उपाय आपके लिए सबसे बेहतर है उन्हें आप अपना वजन कम करने के लिए रोजाना फॉलो करे. अपनी डेली लाइफ में इन्हें इस तरह से आजमाए जैसे हम रोज सुबह उठकर ब्रश करते है.
अगर आप अपना वजन कम करने के लिए सीरियस नहीं होगे तो आप चाहे जो भी कर ले वजन नहीं घटा पाएंगे. इसलिए इन टिप्स को दृढ निश्चय से अपने डेली रूटीन में अपनाये. आप चाहे तो इन उपायों को किसी चिकित्सक की सलाह पर भी उपयोग कर सकते है.
हम बहुत जल्द वजन घटाने के कुछ अन्य Important Tips, वजन बढ़ने के कारण, वजन बढ़ने से बीमारियाँ और मोटापा घटाने के कई तरीको को आपके साथ जरुर शेयर करेंगे. अपने मोटापे को Easily मत ले क्योंकि अधिक मोटापा आपको कई गंभीर बीमारियाँ भी दे सकता है. इसलिए सही वजन रखिये, अच्छा खाइए, फिट रहिये, हेल्थी रहिये और ज़िन्दगी का मजा लेते रहिये.

दोस्तों आपकी इस पोस्ट के बारे में क्या राय है आप अपने कमेंट जरुर देवे 
दोस्तों मैआपके  लिए  हर  रोज   एक नई स्वस्थीय   से जुडी  नई  जानकारी लेकर  आऊंगा बस  आप    अपने कमेंट    जरुर   देवे ...........

Monday, October 8, 2018

Indian History G.K. / History g.k question


दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर आज मै इस पोस्ट में भारतीय ईतिहास के बारे में कुछ प्रशन लेकर आया हूँ ये आपके लिए मेरे पहला प्रयास है और मै पूरी कोशिश करूंगा आपको इस तरह की जानकारी देने के लिए आप मेरी इस पोस्ट के बारे में विचार जरुर देवे




भारतीय ईतिहास की कुछ जानकारी Question and answers

1.
औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर है?- औरंगाबाद


2.
ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति किस सन् में मिली?- 1615

3.
ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में पहला व्यापार केन्द्र किस स्थान पर बना?- सूरत

4.
प्लासी का युद्ध किनके मध्य हुआ था?- ईस्ट इण्डिया कम्पनी और बंगाल के नवाब

5.
ब्रिटिश भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस सन में स्थानन्तरित की गई थी?- 1911

6.
भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का नाम क्या है?- विलियम बेंटिक

7.
ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने टीपू सुल्तान पर किस सन् में विजय प्राप्त की?- 1792

8.
झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का अग्रेजों के साथ युद्ध किस सन् में हुआ था?- 1858

9.
कांग्रेस में गरम दल के संस्थापक कौन थे?- बाल गंगाधर तिलक

10.
अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति पाने के लिए आजाद हिन्द फौजकी स्थापना किन्होंने किया था?-- चन्द्रशेखर आजाद

11.
भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था?- बाबर

12
भारत में मुगल साम्राज्य कि सन् में स्थापित हुआ?- 1526(पानीपत के युद्ध में बाबर ने इब्राहिम लोदी पर विजय प्राप्त की और मुगल साम्राज्य स्थापित हुआ।)

13.
हुमायु ने शेरशाह सूरी पर किस सन् में विजय प्राप्त की?- 1540

14.
पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच हुआ?- अकबर और हेमू

15.
अकबर और महाराणा प्रताप के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता है?- हल्दी घाटी का युद्ध

16.
किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया?

-
जहांगीर

17.
शाहजहां की बेगम मुमताजमहल, जिसके लिए शाहजहां ने ताजमहल बनवाया, की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?- बुरहानपुर

18.
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के भारत आने के समय भारत में किस बादशाह का शासन था?- जहांगीर

19.
बाबर की पुत्री का क्या नाम था?- गुलबदन बेगम

20. “
फतेहपुर सीकरीशहर किस बादशाह ने बनवाया?- अकबर


कुछ प्रशन भारतीय हिस्ट्री के
1 हालांकि अशोक के कई बेटे थे, शिलालेख उल्लेख केवल एक का किया था जो किसी अन्य स्रोत में उल्लेख नहीं है. वो हैं?
A)
कुणाल
B)
तीव्र
C)
महेंद्र
D)
जलौका
Ans : B


2 गुप्त काल के बाद भूमि के परम स्वामित्व ____ का था?
A)
किसान
B)
गांव समुदाय
C)
राजा
D)
संयुक्त परिवार
Ans : C


3 कलिंग लड़ाई कब हुवा था?
A) 321 BC
B) 301 BC
C) 261 BC
D) 241 BC
Ans : C


4 “निर्ग्रन्थ” ____ के साथ जुड़ा हुआ है?
A)
आजीविकास
B)
चार्वाकस
C)
जैनों
D)
पसुपटस
Ans : C


5 साल 788 AD हिंदू धर्म के लिए अच्छा था। क्यों की?
A)
उस साल शंकराचार्य पैदा हुआ था
B)
हर्ष वर्धन, अंतिम बौद्ध राजा, मर गया था
C)
समुद्रगुप्त हिंदू धर्म में परिवर्तित हुआ
D)
सभी मुस्लिम आक्रमणकारियों हार गए
Ans : A

6 पुलकेशिन II ____ के सबसे प्रसिद्ध शासक था?
A)
चालुक्यों
B)
चोल
C)
पल्लव
D)
सातवाहन
Ans : A


7 हम ___ से प्रारंभिक वैदिक काल के बारे में पता कर सकते हैं?
A)
पुरातात्विक खुदाई
B)
ऋग्वेद
C)
जातक कथा
D)
समकालीन संस्कृति
Ans : B


8 अलाउड-दीन खिलजी के शासनकाल के दो सिद्धांतों स्मारकों काना मस्जिद पर जामा और अलाई दरवाजा, कहा पर निर्माण किये गए थे?
A)
आगरा
B) दिल्ली
C)
धार
D)
गुलबर्गा
Ans : B


9 लोगों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए, मदरसा-ई नासिरी __ के क्षेत्र में बनाया गया था?
A) कुतुब-उद-डे ऐबक
B)
इल्तुतमिश
C)
रुकनुद्दीन फिरोज शाह
D)
जलाल-ईद-दीन खिलजी
Ans : B



10 भारत सरकार के अधीन, प्रांतीय विधानमंडलों दो कक्षों से बने होते है सिवाय ____ को छोड़के?
A) असम
B)
बिहार
C)
मद्रास
D)
पंजाब
Ans : D


11 उपनिषदों ___ हैं?
A) हिंदू दर्शन का एक स्रोत
B)
प्राचीन हिंदू कानून की किताबें
C)
आदमी के सामाजिक व्यवहार पर किताबें
D)
भगवान की पूजा
Ans : A


12 उस्ताद मंसूर ___ के क्षेत्र में प्रसिद्ध चित्रकार था?
A)
शाजहाँ
B)
अकबर
C)
हुमायूं
D)
जहांगीर
Ans : D


13 “ब्रह्मदेयपहली बार ___ में आया था?
A) प्रारंभिक वैदिक ग्रंथों
B)
प्रारंभिक बौद्ध ग्रंथों
C)
पूर्व गुप्ता शिलालेख
D)
गुप्ता शिलालेख के बाद
Ans : C


14 भारत में प्रेसीडेंसी नगरों में विश्वविद्यालयों कब स्थापित किए गए थे?
A) 1857
B) 1858
C) 1900
D) 1909
Ans : A


15 वेनिस यात्री जो 1420 के आसपास अपनी पत्नी के साथ यात्रा की और विजयनगर पहुँच था. वो कौन था?
A)
एथानेसियस निकितिन
B)
निकोलो द कोंटी
C)
इब्न बतूता
D)
फरिश्ता
Ans : B


16 ___ के नेतृत्व में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?
A) मोहम्मद अली जिन्ना
B)
सैयद अहमद खान
C)
आगा खान
D)
ऊपर के सभी
Ans : C


17 वैदिक देवता इंद्र ___ की देवी थी?
A) हवा
B)
अनंत काल
C)
बारिश और गरज
D)
आग
Ans : C


18
साप्ताहिक कोम्मोंवेअल ____ द्वारा स्थापित किया गया था?
A)
एनी बेसेंट
B)
बिपिन चन्द्र पाल
C)
बाल गंगाधर तिलक
D)
सरोजिनी नायडू
Ans : A


19 तोल्काप्पियम ___ के साथ जुड़ा हुआ है?
A)
पहले संगम काल
B)
दूसरी संगम काल
C)
तीसरे संगम काल
D)
तीसरे संगम काल के बाद
Ans : B
20 विजयनगर के ___ राजा जो तुर्की वंश के कुशल तीरंदाजों की नियोजित किया और उसकी निशानेबाज़ की लड़ने की क्षमता उठाया था?
A) बुक्का I
B)
देवराय I
C)
कृष्णदेवराय
D)
रामराय
Ans : B



दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगे मेरे ब्लॉग को like और शेयर करे और अपने कमेंट भी लिंखे और आपके सुझाव भी में देवे की मै हमारे इस ब्लॉग में क्या सुधार कर सकते है
 




Featured post

Demo