नमस्कार दोस्तों ,
स्वागत है आपके मेरे ब्लॉग पर। दोस्तों इस पोस्ट में आपको IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो में Security Assistant की 1054 की भर्ती निकली है के बारे में बताने जा रहा हु आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Ministry Of Home Affairs Government of India ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में Security असिस्टेंट की 1054 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. ये आपके लिए सुनहरा मोका हो सकता है। आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते हो। कोन-कोन पात्र है? क्या योग्यता है? की पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी।
IB Security Assistant New Vacancy |
Intelligence Bureau (IB)
Security Assistant/Executive Exam 2018
कुल पद कितने है ------------
दोस्तों वसे तो कुल पद1054 है. लेकिन हर राज्य के लिए इनकी संख्या अलग अलग है. इसकी जानकारी मै आपको अंत में करवा दूंगा। ...
पात्रता ?
दोस्तों इस भर्ती के लिये न्युनतम योग्यता 10 वी पास है. जिन्होंने मेट्रिक या माध्यमिक कक्षा उतीर्ण कर ली है वो इसके लिए पात्र है.
आयु -------------------
अधिकतम आयु 27 वर्ष है. लेकिन ------------ जो कैंडिडेट SC/ST में है उनको 5 वर्ष और जो OBC में है उनको 3 वर्ष की छुट प्रदान की गई है। और जी Ex.. Service Man है या center Goverment के वर्तमान में कर्मचारी है उनको 40 वर्ष तक की छुट दी गई है..
आवेदन फीस ----------------
1. GEN/ OBC के लिए 50 रूपये।
2. SC/ST के लिय कोई फीस लागु नहीं है। वो फ्री में आवेदन कर सकते है.
3. फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में की जा सकती है. फीस ATM/DEBIT कार्ड से की जा सकती है.
आवेदन कैसे भरे -----------------
1. आवेदन केवल विभागीय वेबसाइट से ऑनलाइन भर सकते है.
2- आवेदन 20/10/2018 से 10/11/2018 तक कर सकते हो.
आवेदन के समय किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी -----------
1.स्वयम की फोटो और हस्ताक्षर की JPG फोर्मेट में फाइल अधिकतम 50 kb की साइज़ हो सकती है.
2.इसके आलावा आवेदन के समय कुछ भी अपलोड नहीं करना होगा.
3. ऑनलाइन आवेदन का लिंक में पोस्ट के अंत में देने वाला वहा मैआपको कई लिंक उपलब्ध करवाऊंगा आप पोस्ट को पूरा पढ़े।
Important Dates
- Starting Date to Apply Online: 20-10-2018
- Last Date to Apply Online & take printout of Challan: 10-11-2018 till 2359 hours
- Last Date for Depositing Fee: 12 & 13-11-2018
परीक्षा में क्या आएगा और क्या सलेब्स है ?----------
1. परीक्षा का प्रारूप 3 Tier में होगा.
2- Tier-1 में सामान्य ज्ञान के 40 , मानसिक योग्यता के 20, गणित के 20 , और अंग्रेजी के 20 प्रशन होंगे, कुल 100 नंबर का और समय 2 घंटे का होगा.
3- Tier-2 में 500 शबदो का पेराग्राफ लिखना होगा, जो 40 नंबर का होगा और अधिकतम समय 1 घंटे का होगा और इसके साथ ही 10 नंबर का बोलने की क्षमता का होगा.
4- Tier-3 में इंटरव्यू होगा जो 50 नंबर का होगा।
NOTE:-- प्रत्येक टियर में पासिंग मार्क्स लाने जरुरी होंगे. तब ही आप अगली Tier में जा सकोगे. कोनसी Tier में कितने नंबर लेन जरुरी है इसकी जानकारी आपको notification में मिल जाएगी. जो आगे में बताने वाला हु. येदी आप Tier 2 में पास हो जाते हो तो आपको Interview के लिए बुलाया जायेगा और इसके साथ ही आपके डॉक्यूमेंट की जाँच होगी.
➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽
दोस्तों आगे में आपको बताने वाला हु इस सुचना के बारे की ऑनलाइन आवेदन करने कासही तरीका क्या है ?
दोस्तों ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप मेरा ये विडियो देंखे की ऑनलाइन आवेदन करने का सही तरीका क्या है लिंक निचे दे रहा हूँ.
All link below ⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋⤋
ऑनलाइन आवेदन करने का विडियो इस लिंक से देंखे --- ↑→→→→ Click here for Video
विभागीय विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को खोले →→→ Download Notification Click here
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक को खोले →→→ Apply Online form Click here
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आई होगी। अगर इस भर्ती के बारे में आपके और कुछ सवाल है तो मुझे कमेंट करे और मेरे बलोग को या इस सुचना को अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले मने आपकी हेल्प की और आप भी किसी और की सहयता करे और अपने भारतीय होने की पहचान रखे।
दोस्तों अगर आप चाहते हो मै इसी प्रकार की पोस्ट आपके लिए लेकर आवऊ तो मुझे कमेंट जरुर करे। ......
No comments:
Post a Comment