}); GYANKUNJ GROUP: karj mafi rajasthan , Loan Waiver Rajasthan|| राजस्थान में किसका होगा कर्ज माफ़ जाने पूरी खबर |

Sunday, December 23, 2018

karj mafi rajasthan , Loan Waiver Rajasthan|| राजस्थान में किसका होगा कर्ज माफ़ जाने पूरी खबर |



नमस्कार दोस्तों ,



आज मै आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर लेकर आया हूँ | राजस्थान सरकार ने किसानो का 2 लाख तक का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की है |





 Rajasthan Loan Waiver for Farmer. राजस्थान सरकार ने किया किसानो का लोन माफ़ |

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू की कोंग्रेस पार्टी ने 5 राज्यों(राजस्थान, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, तेलंगाना,आदि ) के चुनाव के दोरान ये घोषणा की थी की येदी कोंग्रेस पार्टी इन राज्यों में विजय हाशिल कर लेती है तो इन राज्यों में किसानो के बैंक लोन 10 दिन के भीतर माफ़ कर देगी|

और जब कोंग्रेस की पार्टी इन राज्यों में विजय हो गई तो राजस्थान में सरकार बनने के 2 दिन बाद ही किसानो के 2 लाख तक के लोन माफ़ करने की घोषणा कर दी |यदपि कांग्रेस सरकार से पहले बीजेपी ने भी ऋण माफ़ी की घोषणा की थी | क्या है मामला और किन का होगा ऋण माफ़ इस पोस्ट को पूरा पढ़े |







राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री  श्री  अशोक गहलोत ने किसानो ने जिसने सहकारी बैंक, सरकारी बैंक, और कोपरेटिव बैंक से ऋण ले रखा है उसका ऋण माफ़ करें की घोषणा कर दी | गहलोत के अभिभाषण से पता चलता है की सरकार 2 लाख तक के लोन माफ़ करेगी और जिनका बीजेपी सरकार द्वारा लोन माफ़ किया गया है उनका लोन माफ़ नहीं होगा क्योंकि बीजेपी सरकार यानि वसुंधरा राजे ने 50 हजार तक का लोन माफ़ किया था लेकिन सभी किसानो और लोंगो का 50 हजार तक का लोन माफ़ नहीं हुवा था किसी 20 हजार , किसी के 40 हजार माफ़ ही किये थे | तो जिन लोगों का पूरा लोन 50 हजार तक माफ़ नहीं हुआ है गहलोत सरकार ने बचे हुए लोन की राशी को माफ़ करने की घोषणा की है |



किसका होगा लोन माफ़ (Which Loan waiver)

राजस्थान सरकार की लोन माफ़ी की घोषणा के बाद पता चला जो लोन माफ़ हुवा है वो सभी राजस्थान के ऋण धारको का ऋण माफ़ नहीं हुआ है | केवल जो किसान या लोग जो बैंक के द्वारा डिफाल्टर घोषित कर दिए गए है उनका ही लोन माफ़ होगा | डिफाल्टर से मतलब है जिन लोगो ने बैंक समय पर लोन की राशी,ब्याज, और क़िस्त समय पर जमा नहीं करवाई है उनका होगा लोन माफ़ | जिन लोगो ने सहकारी बैंक से अल्पकालीन लोन या ऋण ले रखा है उनका होगा ऋण माफ़ | अल्पकालीन ऋण से मतलब है जिन लोगो ने सहकारी बैंक से 1 साल के लिए अधिकतम 50 हजार का लोन ले रखा है उनका होगा लोन माफ़ |



किसका नहीं होगा लोन माफ़ -----------

गहलोत सरकार ने जिनका लोन माफ़ नहीं होगा उनके बारे में सपष्ट रूप से तो नहीं बतया है फिर भी प्राप्त सुचना के आधार पर पता लगा है की सरकार ने उन लोगो का ऋण माफ़ नहीं करेगी जो लगतार या समय पर बैंक का लोन अदा करते आये है या समय पर क़िस्त भरते आये है | इसके साथ ये भी पता चला है जिनका पहले लोन या ऋण माफ़ हुआ है उनका ऋण माफ़ नहीं होगा | इसके साथ अनुमान से पता लगता है की सरकार लोगो की फसल देखकर पता लगाय्गी की जिन किसानो की फसल अच्छी है उनका लोन माफ़ नहीं होगा |



किन - किन बैंक का होगा लोन माफ़ ------

गहलोत सरकार की घोषणा के बाद सरकार ने सहकारी बैंक, सरकारी बैंक, और कोपरेटिव बैंको से सुचना मांगी है की किस बैंक में कितना लोन लोगो ने ले रखा है | इससे पता चलता है की सरकार इन सभी बैंको के लोन माफ़ करेगी |





लोन माफ़ी पर बैंक और अर्थ शास्त्रियों के क्या विचार है -----

जब से कांग्रेस राजस्थान , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने के बाद ऋण माफ़ी की जो घोषणा की है उस पर अर्थ शास्त्री और बैंको ने अपनी राय या विचार दिए है | अर्थ्सस्त्रियों के अनुसार लोन या ऋण माफ़ी करना गलत बात है उनका मानना है येदी कोई पार्टी या सरकार ऐसे ही ऋण माफ़ करने की घोषणा करती रहेगी तो कोई भी लोग ऋण या लोन समय पर बैंक में जमा नहीं करवा येगी क्योकि लोगो की आदत ख़राब हो जाएगी और इससे जनता का सरकार पर दबाव बढेगा क्योंकि किसी एक राज्य में सरकार लोन माफ़ी की घोषणा कर देती है तो दुसरे राज्य के लोग या जनता धरने पर बैठ जाएगी ऋण माफ़ी के लिए और सरकार का घेराव करना सुरु कर देगी जिससे देश आर्थिक रूप से पिछड़ जायेगा |

इस संबध में बैंको का कहना है की सरकार जब भी लोन माफ़ करती है तो इसका भर सीधा बैंक पर ही पड़ता है क्योंकि सरकार समय पर माफ़ की हुई राशी को बैंक को समय पर नहीं लोटा पाती है जिससे बैंक भविष्य में लोगो को लोन देना बंद कर देता है |



लोन माफ़ करने पर मेरा विचार -------

दोस्तों लोन माफ़ करना अच्छी बात है लेकिन मेरी नजर में जो राजस्थान या अन्य राज्यों की सरकार ने जो ऋण माफ़ी की घोषणा की है वो गलत है क्योंगी राजस्थान सरकार ने केवल डिफाल्टर का ही लोन माफ़ करें की घोषणा की इससे जो लोग या किसान इमानदार है उनका सरकार से भरोषा उठ जायेगा क्योंकि वो ये सोचेंगे की सरकार केवल डिफाल्टर का ही लोन माफ़ करती है तो हम भी आगे से बैंक से लोन लेंगे और जमा नहीं करवायंगे जो हमारे देश के हीत में नहीं है इससे देश का विकाश रुक जायेगा | देश विश्व की इस दोड़ में पिछड़ जायेगा |



दोस्तों इसके बारे में आपका क्या विचार है आप कमेंट अपने विचार जरुर देवें |





राजस्थान सरकार ने किया किसानो का 2 लाख तक कर्ज माफ़ | कांग्रेस पार्टी ने
किया अपना वादा पूरा सरकार बनते ही 2 दिन के बाद किया लोन माफ़ी का एलान |
जाने किसका होगा लोन माफ़ , किस बैंक का होगा लोन माफ़ और किसका नहीं होगा
लोन माफ़ जाने पूरी जानकारी इस विडियो में अब तक कोई भी न्यूज़ चैनल नहीं बता
पाया | लोन माफ़ी की सचाई क्या है और इस लोन माफ़ी से लोगों और सरकार पर
क्या पड़ेगा असर जाने पूरी बात | दोस्तों आपसे निवेदन है की विडियो को और इस
लिंक को जरुर शेयर करे और सभी किसान भाइयो और गरीब परिवार तक ये सुचना
जरुर पहुंचाए | मै आपका आभारी रहूँगा |









यंहा क्लिक करे पूरी जानकारी के liye

No comments:

Post a Comment

Featured post

Demo